Indore News: दिवाली के शुभ अवसर पर विशेष सफाई अभियान, हो रही सड़क और फुटपाथ की धुलाई

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर में दिवाली के शुभ अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सफाई के साथ ही सड़कों की धुलाई भी की जा रही है! मुख्य रूप से शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा सर्राफा खजूरी बाजार बर्तन बाजार सट्टा बाजार कपड़ा मार्केट शीतला माता बाजार पाटनीपुरा रोड एमजी रोड एवं अन्य मुख्य बाजारों मैं धुलाई का कार्य किया जा रहा है !

Indore News

इसके साथ ही शहर में जहां पर भी ग्रीन बेस्ट पड़ा हुआ है वह उठाने का एवं सीएनडी वेस्ट उठाने का कार्य किया जा रहा है। पूरे शहर में सफाई के साथ सड़क एवं फुटपाथ धोने का कार्य अभियान अंतर्गत किया जा रहा है! चित्र झोन 2 वार्ड 69 दीपावली के शुभ अवसर पर पूरा बड़ा सराफा धुलवाई की जा रही है।