Indore News : नलों से सीधे मोटर लगाकर पानी खींचने वाली मोटर जब्त

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सुबह जल वितरण के दौरान नलों में सीधे मोटर लगाकर पानी खींचने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं , क्योंकि जिस क्षेत्र में लोग सीधे नलों में मोटर लगाकर पानी खींचते हैं उस क्षेत्र में दूसरे लोगों को प्रेशर से पानी प्राप्त नहीं होता है और उनको कठिनाई होती तथा लोगों द्वारा पानी नहीं आने की शिकायत भी की जाती है!Indore News : नलों से सीधे मोटर लगाकर पानी खींचने वाली मोटर जब्तआयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में आज जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 4 में आराधना नगर ,अखंड नगर में सहायक यंत्री श्री वीडि शिवपुरे , उपयंत्री श्री विपुल सोनी तथा उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नलों में मोटर लगाकर सीधे पानी खींचते हुए 8 मीटर जप्त की गई निगम के इस कारवाई से क्षेत्र के अन्य रहवासियों द्वारा प्रशंसा की गई तथा नागरिकों द्वारा बोला गया कि निगम की इस कार्रवाई से उन्हें प्रेशर से पानी मिलने लगेगा यह कार्रवाई सतत् चलना चाहिए ! आयुक्त द्वारा सीधे मोटर लगाकर पानी खींचने वालों के विरुद्ध सतत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए !Indore News : नलों से सीधे मोटर लगाकर पानी खींचने वाली मोटर जब्त