Indore News : पुलिस साइबर सेल ने चार महीने बाद ढूढ़ निकाला लूट का मोबाइल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 6, 2021

इंदौर( Indore News): इंदौर पुलिस की साइबर सेल ने लगभग 4 माह पूर्व रिंग रोड पर हुई लूट के मोबाइल को ढूंढ निकाला। साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह के निर्देशन में साइबर सेल के स्टाफ ने मेरे मोबाइल को ढूंढ निकाला। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में मेरे साथ बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के नजदीक लूट की घटना हुई थी। जिसमें लुटेरे मेरा सैमसंग कंपनी का S9 मोबाइल को लूट ले गए थे।

जिसकी मेरे द्वारा रिपोर्ट साइबर सेल और लसूड़िया थाने में की गई थी। साइबर सेल का समस्त स्टाफ धन्यवाद का पात्र है जिसने अथक प्रयास कर 4 माह बाद मेरा मोबाइल बिचोली मर्दाना क्षेत्र में एक जेसीबी चालक के पास से ढूंढ निकाला। सायबर सेल द्वारा मुझे मेरा मोबाइल सुपुर्द किया गया।