इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ी वाले से मारपीट की घटना के सामने आने के बाद ही उसका वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि चूड़ी वाले से मारपीट की घटना सामने आने के बाद सेंट्रल कोतवाली थाने पर हुए प्रदर्शन में पीएफआई का हाथ सामने आया है। इसको लेकर हाल ही में इंदौर के कलेक्टर का बयान भी सामने आया हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में पीएफआई का हाथ है। हम शांति बनाकर रख रहे है। क्योंकि कल की घटना में प्रदर्शन
![Indore News: चूड़ी वाले से मारपीट करना PFI को पड़ा भारी, कलेक्टर बोले इस मामले में होगी सख्त कार्यवाही](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/2021_8image_11_49_208242801j6-ll.jpg)