Indore News: जनजाति गौरव दिवस पर कलेक्टर सिंह ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Akanksha
Published:

इंदौर 14 नवम्बर, 2021
जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे यात्रियों के लिए आज रात्रि मुक़ाम की व्यवस्था नेहरू स्टेडियम में भी की गई है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह यहाँ पहुँचे और उन्होंने अतिथियों से चर्चा की और हाल चाल पूछा।

ALSO READ: Indore News: काउंसलिंग के बाद एक हुए दंपति, पारिवारिक विवाद खत्म

Indore News: जनजाति गौरव दिवस पर कलेक्टर सिंह ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निमंत्रण पर बड़ी संख्या में वनवासी बंधु 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए भोपाल जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के समस्त ज़िलों में यह निर्देश दिए हैं कि इन अतिथियों का पूरा ध्यान रखा जाए और इन्हें कोई भी तक़लीफ नहीं होने दी जाए। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम में ठहरे यात्रियों से उनके आवास, भोजन आदि के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर सभी यात्रियों ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। उन्हें यहां किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। श्री मनीष सिंह ने सभी आवास स्थानों के प्रभारियों तथा अन्य अधिकारियों से सतत संपर्क में रहकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।