Indore News:अब शासकीय स्कूलो में डायनिंग टेबल पर होगा मध्यान्ह भोजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 16, 2021

इंदौर(Indore News) : इंदौर जिले की शासकीय शालाओं के बच्चों को दोपहर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा भोजन अब जमीन पर बैठकर नहीं खाना पड़ेगा। अब विद्यार्थीगण डायनिंग टेबल पर बैठकर भोजन ग्रहण कर सकेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चन्द्र के निर्देशन में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु जिले की 1107 शालाओं में से 439 शालाओं में डायनिंग टेबल का निर्माण किया जा चुका है तथा जिले की 4 विकासखण्ड- इन्दौर, महू, सांवेर, देपालपुर के 117 शालाओं में डायनिंग टेबल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्र द्वारा बताया गया है कि वर्ष के प्रारंभ से विद्यार्थी नवीन डायनिंग टेबल पर बैठकर भोजन कर सकेंगे जो कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री जैसे फर्श, सीमेंट एवं कांक्रिट से निर्मित किया जा रहा है। शालाओं के प्रारंभ होते ही विद्यार्थी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत दिये जाने वाले भोजन को इन डायनिंग टेबल पर ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुये वॉश बेसिन एवं साबुन, तौलिए की व्यवस्था डायनिंग हॉल के समीप ही करवाई गई है।

जिला पंचायत सीईओ चन्द्र ने बताया कि डायनिंग टेबल का निर्माण कराने से स्कूल आने वाले बच्चे जमीन पर न बैठकर व्यवस्थीत स्वच्छ तरीके से भोजन टेबल कुर्सी पर कर सकेंगे। इसी के साथ डायनिंग टेबल का उपयोग भोजन करने के पश्चात पढाई के लिए भी हो सकेगा एवं बच्चों के भोजन परोसने की व्यवस्था भी व्यवस्थीत ढंग से हो पाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की शेष अन्य शालाओं में भी स्थान की उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक शालाओं में डायनिंग टेबल का निर्माण कराया जायेगा।