Indore News: भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि – राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम – सुमित्रा महाजन

Pinal Patidar
Published:

Indore News : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होटल निर्वाणा में चल रहा है। शिविर का आज द्वितीय दिवस था, जिसमें 7 अलग-अलग संगठनात्मक विषयों पर प्रमुख वक्ताओं के द्वारा विषयानुसार जानकारी देते हुए विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिये सर्वोपरी एक बात जो है-वह है, राष्ट्र सर्वोपरी। जब हम सत्ता में नहीं थे तब भी, हमारी संख्या कम थी तब भी, और आज सत्ता में है तब भी हम सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र को सर्वोपरी व प्रथम, सदैव प्रथम मानकर कार्य करते है।

Indore News: भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि - राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम - सुमित्रा महाजन

हम राष्ट्र के लिये खड़े होते है, जिसमें राष्ट्र का हित हो वह बात कोई भी कहे हम उसके साथ होते है। सबको साथ रखकर राष्ट्र निर्माण करने में विश्वास रखते है। भारतीय जनसंघ की स्थापना भी इसी भाव से हुई थी। पं. दीनदयालजी के विचारों से सहमत होकर पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक वह विकास पहुंचे तब ही तो देश का विकास कहलायेगा। यदि हम सत्ता में आ गये है तो हमें सुशासन देना है सुशासन का मतलब जिसके लिये हम काम कर है उसके तक पहुंचे भी।

Also Read – Indore News: GST की बढ़ोतरी के खिलाफ रिटेल गारमेंट्स एसोशियन, केंद्र सरकार का ध्यान गाने से करेंगे आकर्षित

आपने कहा कि संगठन मजबूत होना चाहिए, इसके लिये हमारा परस्पर संवाद होना चाहिए। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। अपनी कार्यपद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर विस्तारपूर्वक बताते हुए ताई ने कहा कि भारत की आजादी के बाद की राजनीति का वैचारिक अधिष्ठान मुख्यतः पाश्चात्य रहा है। आजादी के पूर्व का गांधी विचार लोकमान्य तिलक के विचार जिनका अधिष्ठान भारतीयता था, उन्हें पूरी तरह भुला दिया गया, यहां तक भारत माता की जय एवं वन्देमातरम् के उद्घोष से परहेज करने लगे। जब देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिये आंदोलन चला तो उसमें सभी लोगों ने एक विचार के साथ काम किया और तय किया कि देश को स्वतंत्र करना है।

Indore News: भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि - राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम - सुमित्रा महाजन

छटे सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद नारायण केसरी ने की एवं वक्ता के रूप में पधारी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का परिचय भी दिया। आज के प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने की एवं अतिथि के रूप में पधारे, प्रदेश संगठन के द्वारा तय नगर प्रभारी, वरिष्ठ नेता तेजबहादूरसिंह चौहान का परिचय दिया, पश्चात चौहान ने बूथ विस्तारक योजना विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों प्रदेश के सभी मंडलों में एक साथ मंडल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न की गई, जिसमें बूथ तक होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी वक्ता द्वारा सभी को दी गई।

Indore News: भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि - राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम - सुमित्रा महाजन

द्वितीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने की एवं वक्ता के रूप में पधारे, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी, पूर्व विधायक विजय दुबे का परिचय दिया। इसके पश्चात वक्ता दुबे के द्वारा आज के भारत के वैचारिक मुख्य धारा-हमारी विचारधारा विषय पर विस्तृत जानकारी दी। तृतीय सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टण्डन ने की एवं वक्ता के रूप में पधारे वरिष्ठ नेता किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर का परिचय दिया, पश्चात वक्ता गुर्जर ने पिछले 7 सालों में अंत्योदय पहल विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता घनश्याम शेर ने की एवं अतिथि प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का परिचय दिया इसके बाद वक्ता अग्रवाल ने व्यक्तित्व विकास विषय पर विस्तृत जानकारी दी। पंचम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने की एवं वक्ता पूर्व सासंद, सांसद चिंतामण मालवीय का परिचय दिया, इसके बाद मालवीय ने भारत वैश्विक परिदृश्य विषय पर विस्तारपूर्वक बताया।

Indore News: भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि - राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम - सुमित्रा महाजन

आज को अंतिम सत्र की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने की और वक्ता के रूप में पधारे पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री माखनसिंह चौहान का परिचय दिया। चौहान ने भाजपा का इतिहास और विकास विषय पर विचार रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है प्रथम चरण में जनसंघ के रूप में दूसरे में सन् 1977 से 2004 के बीच गठबंधन के राजनीति में एक प्रमुख साझेदार के तौर पर और अंतिम में 2014 में नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व में एकल बहुमत वाली पार्टी के रूप में उभार। उन्होंने उक्त विषय पर कई उदाहरण देते हुए उपस्थित सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। सत्र के समापन पश्चात भारत माता की आरती की गई।

रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत व भजन नगर अध्यक्षजी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गाए।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज दोपहर में समापन होगा। समापन के अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत उपस्थित रहेंगे। समापन के पूर्व आज अलग-अलग विषयों पर वक्ताओं के द्वारा चार सत्रों में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

शिविर की प्रमुख व्यवस्थाओं को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में घनश्याम शेर, कमल बाघेला, नानूराम कुमावत, निरंजनसिंह चौहान, जवाहर मंगवानी, देवकीनंदन तिवारी, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, अजयसिंह नरूका, लोकेन्द्रसिंह राठौर, राजेश उदावत, शैलजा मिश्रा, दिनेश वर्मा, मंदीपसिंह बाजवा, प्रणव मंडल, गंगाराम यादव, विजय मालनी, सतीश कौशल, कमल आहूजा, डॉ. आर.एन. मिश्रा, रितेश तिवारी, पदमा भोजे, भारत पारख, प्रकाश राठौर, प्रीतम लूथरा, गोविन्दसिंह पंवार, सुरेन्द्र वाजपेयी, विजय बिंजवा, रमाकांत गुप्ता, पप्पी शर्मा, राजू जोशी ने संभाला।
देवकीनंदन तिवारी