Indore News: नालियों की सफाई नहीं होने से नाराज निगमायुक्त, दो को किया निलंबित

Pinal Patidar
Published:

Indore News : निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद एवं सदर बाजार क्षेत्र के नदी नालों एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, झोन 1 क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, जोनल अधिकारी 33 वसंत गोगडे ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Indore News: नालियों की सफाई नहीं होने से नाराज निगमायुक्त, दो को किया निलंबित

निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 8:00 बजे से अहिल्या पलटन नदी नाला सफाई अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अहिल्या पलटन के दोनों ओर नाले किनारे सिवरेज लाइन डालकर घरेलू सीवरेज कनेक्शन लाइन से जोड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा सिकंदराबाद कॉलोनी, सदर बाजार एवं जूना रिसाला क्षेत्र के नाला सफाई का भी निरीक्षण किया गया तथा सदर बाजार निरीक्षण के दौरान एस एफ की ओर से आने वाली सीवरेज लाइन को सदर बाजार की लाइन में जोड़ने के भी निर्देश दिए गए।

Also Read – सेंट टेरेसा भूमि घोटाले में नया मोड़, अब ED भी करेगी जांच

Indore News: नालियों की सफाई नहीं होने से नाराज निगमायुक्त, दो को किया निलंबित

निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद के निरीक्षण के दौरान नाले किनारे पूर्व से डली सिवरेज लाइन चौक एवं क्लियर नहीं होने के साथ ही सीवरेज चेंबर के ढक्कन खुले पाए जाने पर आयुक्त द्वारा झोन 1 क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

Indore News: नालियों की सफाई नहीं होने से नाराज निगमायुक्त, दो को किया निलंबित

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा जेल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल रोड की गलियों में ओपन नालीयो के स्थान पर लाइन डालकर उन्हें ढकने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जेल रोड स्थित ज्योति एवं अलका सिनेमा रोड के आस पास और होर्डिंग एवं बैनर लगे पाए जाने पर रिमूवल विभाग को अवैध होर्डिंग बैनर हटाने के निर्देश दिए गए।