Indore News: जयपुर-आगरा हाईवे पर एक साथ मिले लापता कोपल और रुद्राक्ष

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 16, 2021

इंदौर: 12 जुलाई से लापता सत्य साईं स्कूल की छात्रा कोपल जोशी और डीपीएस स्कूल के छात्र रुद्राक्ष जोशी दोनों एक साथ जयपुर-आगरा हाईवे पर मिले है। दोनों एक ही कार में पाए गए। इन दोनों को अब इंदौर लाया जा रहा है। बता दे, रुद्राक्ष को इंदौर पुलिस की टीम लेकर आ रही है, जबकि कोपल अपने परिजनों के साथ आ रही है। इसके अलावा कोपल जोशी का पता लगने पर उसके पिता ने कहा कि, ‘मै धीरज जोशी आप सभी का तहें दिल से आभर व्यक्त करते हुए सुचित करना चाहता हूँ की मेरी बेटी कोपल सकुशल है और अभी हमारे साथ हैं।’ बताया जा रहा है कि दोनों अपनी मर्जी से चंडीगढ़ घूमने गए थे।