Indore News: जरूरतमंदों के लिए मंत्री सिलावट आए आगे, बांटे कंबल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 6, 2021

इंदौर 6 दिसम्बर, 2021
मालवा कला एकेडमी द्वारा अनूठी पहल करते हुये गत दिवस इंदौर के शहरी क्षेत्रों में निवासरत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिये कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट शामिल हुये एवं उन्होंने स्वयं गरीब जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरित किये। इस दौरान मालवा कला एकेडमी के मनोज वर्मा, अशोक गोयल, गिरीश जैन, सुरेश सितलानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 955 लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरित किये।

ALSO READ: पंचायत निर्वाचन: विभिन्न चरणों में किया जाएगा प्रशिक्षित, कार्यक्रम हुआ जारी

मंत्री श्री सिलावट ने मालवा कला एकेडमी द्वारा किये जा रहे इस समाजसेवा के लिये उनकी सरहाना की और कहा कि इंदौर में सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर ही इस तरह के जनहितेषी कार्य किये जा रहे है। जरूरतमंदों की मदद के लिये इंदौर हमेशा ही आगे रहा है।