Indore News: कुछ नए अंदाज़ के साथ मैरियट होटल ने पेश किए दिवाली स्वीट्स गिफ्ट हैम्पर्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 13, 2021

इंदौर: फिर एक बार दीपावली का उत्सव हम सभी के जीवन खुशियों की दस्तक लेकर आने को है और इस बार उपहारों के आदान – प्रदान को लेकर एक नया सा उत्साह दिख रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर मैरियट होटल ने इस दिवाली के लिए कुछ चुनिन्दा – सुरुचिपूर्ण, स्वाद से भरपूर और एलेगेंट पैकेजिंग में प्रस्तुत मिठाइयों की एक रेंज तैयार की है, जिसमें से चुनाव करना मुश्किल होगा।

इंदौर मैरियट होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ शिव परवेश ने दिवाली स्वीट्स हैंपर की श्रुंखला के लांच के अवसर पर कहा–“होटल में हमारे अनुभवी और विशेष हलवाई द्वारा सभी तरह की मिठाइयाँ एक बेहतरीन अनुभव के साथ बनाई जाती हैं। मिठाई बनाते समय उपयोग की जाने वाली शुद्ध घी समेत सभी सामग्री जैविक होती है। साथ ही, मिठाइयों में उपयोग में आने वाले रंग भी प्राकृतिक हैं।“

इन हैम्पर्स को अपनी आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा मात्रा में बनवाया जा सकता है।यह सभी हैम्पर आकर्षक पैकिंग के साथ किफायती दामों पर उपलब्ध है। साथ ही सभी मिठाइयां कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए बनाई गई है और साथ ही हैम्पर के डोर डिलीवरी सर्विसेस में भी अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी।