Indore News: पुरखों के नाम दीये लगाए, सन्मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 3, 2021

INDORE संस्था ”आनंद गोष्ठी” के संरक्षक गोविन्द मालू ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आज नरक चतुर्दशी पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा इंदौर शहर के हर श्मशान (मुक्तिधाम) के मुख्यद्वार पर “पुरखों के नाम एक दीपक” लगाया तथा रंगबिरंगी रांगोली का आसन सजाकर उनका पुण्य स्मरण कर उनसे राष्ट्र की सुख समृद्धि सौभाग्य का आशीर्वाद व कृपा की आकांक्षाकर व अपनी त्रुटियों का प्रायश्चित किया श्री मालू ने बताया कि पुरखों की याद में दीप जलाने का यह अनुष्ठान नरक चतुर्दशी के दिन इसलिए महत्वपूर्ण है,कि इस दिन पितृमोक्ष की कामना करने पर पितृशांति मिलती है,जिससे जीवन सुखमय व समृद्धशाली होता है |

मुख्य कार्यक्रम आज सायं जुनी इंदौर मुक्तिधाम पर संस्था के संरक्षक श्री गोविन्द मालू के नेतृत्व में हुआ | संस्था के लालू शर्मा एवं साथियों ने आकर्षक रांगोली बनाई | कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगमोहन वर्मा, देवकीनंदन तिवारी,कैलाश यादव,मुकेश खिंची,जितेन्द्र नावरे,उमेश राठौर,लक्की मेवाती,अंकित मगरे,अमित विजयवर्गीय,विशाल देशपांडे,दिनेश गोयल,आदर्श सचान,संतोष मिश्रा आदि मौजूद थे |

Indore News: पुरखों के नाम दीये लगाए, सन्मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
आचार्य पं.रामचंद्र शर्मा “वैदिक” ने सभी दूर मंत्रोक्त ऑनलाइन दीपदान की विधि संपन्न करवाई।

संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने जैसे रामबाग मुक्तिधाम- श्री सुधीर दांडेकर ,पंचकुईया मुक्तिधाम-श्री प्रताप करोसिया, बाणगंगा मुक्तिधाम-श्री गोलू रघुवंशी,तिलक नगर मुक्तिधाम –श्री होलासराय सोनी श्री दिनेश गर्ग चितावद मुक्तिधाम- राजू बौरासी तथा मालवामिल मुक्तिधाम –श्री रवि खोकर,रीजनल पार्क मुक्तिधाम – श्री योगेश हार्डिया के संयोजन में दिये लगाए ,रंगोली बनाई व संकल्प लिया |-