अवैद्य रूप से शराबखोरी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, होटल के मैनेजर को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 2, 2021
Indore News

Indore News: एंटी माफिया अभियान के तहत अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में जिले में अवैध रूप से शराब व अन्य नशाखोरी करने वाले व कराने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं।

ये भी पढ़े: Dengue in Bhopal : रोजाना 125 घरों में मिल रहा डेंगू का लार्वा, इतनी थीम कर रही सर्वे

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गहलोत तथा एसडीओपी महू विनोद शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंचार्ज बड़गोण्डा उनि कुंवर सिंह बामनिया द्वारा थाने की टीम को लेकर आज शाम से रात्रि तक बड़गोण्डा क्षेत्र में संचालित होटल/ ढाबे पर आकस्मिक चेकिंग की गई।

इस दौरान थाना बड़गोण्डा क्षेत्र के गणेश ढाबा कैलाश फाटा गवली पलासिया पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो मौके पर लोग शराब पीते पाए गए और होटल पर अवैध रूप से शराब परोसी जाना पाई गई। जिस के संबंध में लाइसेंस आदि के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

पुलिस ने अवैध रूप से शराब का सेवन कराने पर होटल पर काम करने वाले धीरज पाटीदार निवासी प्रिंस कॉलोनी गवली पलासिया को मौके से पकडा गया तथा होटल संचालक रूपेश पिता राकेश पाटीदार उम्र 19 साल निवासी गवली पलासिया के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews