Indore News: पार्श्वनाथ घी पर दूसरा लेबल लगाने पर FIR दर्ज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2021

जिला प्रशासन के निर्देश पर दिनांक 27-10-21 को खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेसर्स श्री शिव दूध डेयरी एन्ड स्वीट्स 7 भंवरकुआ चौराहा इंदौर का निरीक्षण किया गया मोके पर पार्श्वनाथ घी 15 kg टिन पर अपना ब्रांड श्री शिव देशी घी के लेबल लगाकर पैक एव विक्रय संग्रहित पाए गए । एवं मोके पर मौजूद फर्म के प्रोपराइटर श्री राहुल पिता प्रेमनारायण जिराती निवासी NS 7 भावरकुआ मेन रोड इंदौर से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध, मिल्ककेक,मावा,पनीर,कृष्णा डेलिशियस स्वीट्स,दही,आसाम चाय,पार्श्वनाथ घी,पालीवाल घी,श्री शिव देशी घी, घी लुस के कुल 15 नमूने जांच हेतू लिये गए, एव मोके पर विक्रय पेकिंग हेतु भंडारित घी मात्रा 2400kg और चाय 20 kg जिसकी अनुमानित कीमत कुल 9 लाख रुपये है कि जब्ती की गई। फर्म के प्रोपराइटर श्री राहुल पिता प्रेमनारायण जिराती के विरुद्ध भंवरकुआ थाने पर धारा 420 IPC में FIR दर्ज की गई। मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।