Indore News : हजार करोड़ से ज्यादा की सीलिंग जमीनों की फाइलें फिर खुलेगी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 24, 2021

इंदौर(Indore News) :  आज सुबह प्रेम बंधन और रिवाज गार्डन को जमींदोज करने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन के समक्ष 1000 करोड़ से अधिक की सीलिंग जमीनों में हुआ फर्जीवाड़ा भी उजागर हुआ। अफसरों को पता चला कि इन दोनों गार्डनों के साथ सामने की पट्टी में कनाडिया मेनरोड से लगी बेशकीमती सीलिंग की जमीनें निजी लोगों ने हासिल कर ली है। 1000 करोड रुपए से अधिक कीमत की इन जमीनों की फाइलें अब कलेक्टर ने जांच के लिए खुलवाई है , हालांकि शासन कुछ समय पूर्व सुप्रीम कोर्ट में इन जमीनों को लेकर हार गया था, लेकिन अब नए सिरे से इन जमीनों को हासिल करने के लिए अपील भी की जाएगी , क्योंकि संभवत कोर्ट के समक्ष सही तरीके से राजस्व से जुड़े तथ्य तत्समय नहीं रखे गए होंगे।

कनाडिया रोड पर सोहराब पटेल और अन्य ने सीलिंग की जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं और अभी कुछ दिनों पूर्व ही निगम से सांठगांठ कर सामने की पट्टी में स्थित 60 दुकानों को तुड़वा दिया था और उसके बाद रातों-रात बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कर लिया गया , जिसे हल्ला मचने पर निगम ने हटवाया , अब इन सभी जमीनों की जांच कलेक्टर करवा रहे है , एडीएम पवन जैन के मुताबिक 15 हैक्टेयर यानी लगभग 38 एकड़ जमीन सीलिंग की यहाँ पर मौजूद है , जिनकी जांच शुरू की गई है . यह भी उल्लेखनीय है कि इन जमीनों के साथ ही आगे डायमंड कॉलोनी की जमीनें भी है, उन पर भी अवैध दुकानें ,गुमटी लगी है और चर्चित भू माफिया डायमंड कालोनी को खाली करवाने में जुटे रहे है।