Indore News: टीकाकरण से शेष लोगों की चिन्हाकंन हेतु किये जा रहे ऑडिट में अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2021

इन्दौर जिले में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु गहन एव तीव्र कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जिले में कोरोना टीकाकरण की गुणवत्ता एवं सार्वभैमिकता सुनिश्चित करने के लिये टीकाकरण में संलग्न फील्ड स्टाफ (विशेषकर ग्रामीण इन्दौर एवं दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत) के कार्यों का ऑडिट एवं वेरीफिकेशन किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। ऑडिट के माध्यम से फिल्ड स्टॉफ के कार्यों का मूल्यांकन एवं टीकाकरण से शेष वर्गों/लोगों का गुणवत्तापूर्ण चिन्हाकंन किया जा सकेगा।

कलेक्टर सिंह द्वारा उक्त कार्य हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी नगर परिषद के वार्डों/ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामों में अभी तक हुए टीकाकरण के प्रथम डोज के सर्वे आधारित ऑडिट एवं वेरीफिकेशन हेतु लगायी गयी है। सभी अधिकारी स्वंय एवं अपने अधिनस्थ कार्यालयीन अमले की सहायता से उनको आवंटित क्षेत्र में किये गये टीकाकरण के प्रथम डोज का सेम्पल सर्वे आधारित ऑडिट तथा वेरीफिकेशन सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर सिंह द्वारा उक्त सभी अधिकारियों को ऑडिट एवं वेरीफिकेशन की विस्तृत रिपोर्ट, छोटे क्षेत्रों/वर्गों के संबंध में जानकारी एवं सुझाव सहित सात दिवस के भीतर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।