Indore News: दुर्गादास राठौर की प्रतिमा टूट गई लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गया

Indore News : वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा इंदौर विकास प्राधिकरण ने गोपुर चौराहे पर लगाई थी। कुछ महीने पहले तेज गति से आ रहे ट्रक के रोटरी में घुस जाने के कारण प्रतिमा टूट गई, लेकिन नगर निगम ने अभी तक कुछ नहीं किया। राठौर समाज के लोगों ने पिछले दिनों प्रतिमा स्थल पर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

Indore News: दुर्गादास राठौर की प्रतिमा टूट गई लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गयातब नगर निगम के अफसरों ने कहा था कि जल्द ही रोटरी ठीक कर देंगे और प्रतिमा भी लग जाएगी, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। फिर नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लग गई। अब दुर्गादास राठौर जी जयंती आने वाली है। समाज के लोग वहां पर हर साल कार्यक्रम करते हैं, इसलिए आदर्श राठौर समाज के प्रमुख जे एस राठौर ने इस बात पर आपत्ति ली है की नगर निगम ने अभी तक प्रतिमा और रोटी का काम क्यों नहीं किया।

Indore News: दुर्गादास राठौर की प्रतिमा टूट गई लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गयाइस बारे में समाज के लोग इकट्ठा होने वाले हैं। सभी का कहना है कि ट्रक वाले की लापरवाही के कारण नुकसान हुआ है, तो नगर निगम को ही रोटरी और प्रतिमा का काम करना चाहिए। यदि नगर निगम ने समय रहते काम पूरा नहीं किया, तो आंदोलन किया जाएगा। वैसे इस बारे में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामबाबू राठौर में भी नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से बात की है, उन्होंने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद काम शुरू हो जाएगा।