Indore News : DP ज्वैलर्स ने लॉन्च किया डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 13, 2021

इंदौर (Indore news) : आने वाले समय के उपभोक्ता बदल रहे हैं और सामाजिक एंव पर्यावरणीय रूप से सचेत उपभोक्ताओं की एक नई पीढी उभर रही है। ये उपभोक्ता ऐसे उत्पादों और ब्रांड्स के साथ जुड़ना चाहते हैं, जिनके सुदृढ वैल्यू लोगों से जुड़े हों और पर्यावरण को बेहतर बनाते हों। ऐसे उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए, डी बीयर्स ने डी.पी. ज्वैलर्स में अपना विश्वसनीय डायमंड प्रोग्राम कोड ऑफ ओरिजिन लॉन्च किया, जो सुंदर और दुर्लभ डायमंड से बेहतरीन ज्वैलरी बनाते हैं।

डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन एक भरोसेमंद सोर्स प्रोग्राम है जो सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति डी बीयर्स की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे उपभोक्ता को इस बात पर गर्व हो सकता है कि उसके पास जो डायमंड हैं, वे डी बीयर्स से लिए गए हैं। डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन इस बात का प्रमाण है कि डायमंड प्राकृतिक और कॉन्फलिक्ट-फ्री हैं और वे डायमंड बोत्सवाना, कनाडा, नामीबिया या दक्षिण अफ्रीका में डी बीयर्स द्वारा खोजे गए थे, जहां डी बीयर्स ने रोजगार, शिक्षा, हेल्थकेयर और वन्यजीव संरक्षण प्रदान करने में मदद की है।

ज्वैलरी के प्रत्येक पीस के साथ 12 अंकों का कोड होता है जिसकी शुरुआत डीबीएम अक्षरों से होती है। इस कोड को प्रत्येक ज्वैलरी के साथ मौजूद डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन कार्ड पर भी देखा जा सकता है। यह कोड खरीदारों को यह गारंटी भी देता है कि उनकी ज्वैलरी में लगे डायमंड 100% प्राकृतिक, ट्रेस करने योग्य, सस्टेनेबल तरीके हासिल किए गए हैं।

विकास कटारिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, डी.पी. ज्वैलर्स ने कहा कि “डी बीयर्स जैसे ब्रांड के साथ जुड़कर और इंदौर में अपने स्टोर पर कोड ऑफ ओरिजिन’ प्रोग्राम को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। नैतिक और टिकाऊ प्रथाओं की गारंटी के साथ 0.08 कैरेट और उससे कम की प्रामाणिक नेचुरल ज्वैलरी की पेशकश हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक अतिरिक्त लाभ है। ”

Indore News : DP ज्वैलर्स ने लॉन्च किया डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन

अनिल कटारिया, प्रमोटर, डी.पी. ज्वैलर्स ने कहा कि “एक ब्रांड के रूप में हम सर्वोत्तम ऑफर देने का प्रयास करते हैं जो हमारे वैल्यू को मजबूती प्रदान करते हैं और हमारे ग्राहकों को लाभ पहुंचाते हैं। हम डी बीयर्स के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को लेकर आशान्वित हैं।”

डी बीयर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन जैन ने कहा कि “डी बीयर्स ब्रांड अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कोड ऑफ ओरिजिन प्रोग्राम लाया है जो हमारे विश्वसनीय रिटेलर पार्टनर्स के जरिये उनकी डायमंड ज्वैलरी के स्रोत और यात्रा के बारे में पूरी पारदर्शिता प्रदान करता है।

डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन गारंटी हमारे उपभोक्ताओं को न केवल डी बीयर्स डायमंड के मालिक होने और पहनने को लेकर अच्छा अहसास देगी, बल्कि यह आश्वासन भी देगी कि वे डायमंड कार्बन न्यूट्रल के लिए प्रतिबद्ध कंपनी से लिये गए हैं, जो कंपनी अपने 2030 बिल्डिंग फॉरएवर लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन इंस्क्रिप्शन के साथ एक ज्वैलरी पीस खरीदकर, उपभोक्ता स्वयं हमारे 2030 बिल्डिंग फॉरएवर मिशन में योगदान दे रहे हैं, ताकि दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना जा सके।”

डी बीयर्स कोड ऑफ ओरिजिन, बेहतर भविष्य के लिए अपनाये गए ब्रांड के बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा है जिसे फलते फूलते समुदायों के लिए साझेदारी करते हुए, प्राकृतिक दुनिया का संरक्षण करते हुए, और समान अवसर में तेजी लाते हुए इंडस्ट्री में अग्रणी नैतिक प्रथाओं के आधार पर 12 स्थायी लक्ष्यों के जरिये तैयार किया गया है। अन्य जानकारी के लिए कृपया https://www.debeersgroup.com/code-of-origin/india देखें।