इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj) द्वारा 3 जुलाई 2021 को इंदौर में की गई घोषणा के तहत राज्य सरकार ने केसर बाग रोड़ स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय रामपुरा कोठी परिसर में देवी अहिल्याबाई होल्कर का भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया है।
Must Read : इंदौर-उज्जैन मार्ग पर दनदनाती बसें, इधर स्वच्छ ट्रैफिक
![Indore News : पुराने RTO कार्यालय में बनेगा 'अहिल्या बाई होल्कर' स्मारक](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/02/DEVI-AHILYA.jpg)
इसके लिए रामपुरा कोठी से लगी लालबाग की 3 एकड़ जमीन पुरातत्व विभाग से वापस लेकर देवी अहिल्याबाई होलकर ट्रस्ट को दी जाएगी। जबकि रामपुरा कोठी राजस्व विभाग के अधिपत्य में है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इस स्मारक की स्थापना के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और सांसद श्री शंकर लालवानी प्रयासरत थे।
![Indore News : पुराने RTO कार्यालय में बनेगा 'अहिल्या बाई होल्कर' स्मारक](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
Must Read : Indore News : गौरव दिवस की तैयारियों के लिए होगा कमेटी का गठन
कलेक्टर मनीष सिंह(collector manish singh) ने बताया कि स्मारक की स्थापना के लिए इंदौर के लोगों से सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी। बताया जाता है कि इस स्मारक के लिए एक ट्रस्ट गठित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन होंगी ट्रस्ट में अन्य सदस्यों के साथ शासन के प्रतिनिधि के रूप में संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर भी रहेंगे।