Indore News: कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर तंज, जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 20, 2021

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बयान में उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा है और कहा है कि प्रदेश और केंद्र की सरकार ध्यान नही दे रहे है। सिर्फ दिखाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा हो रही है। बीजेपी ने अधिकारियों से कोई परमिशन नही ली, अधिकारियों में दम हो तो बीजेपी पर केस करके बताए। तीसरी लहर आती है तो बीजेपी के लोग जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना को लेकर केस छिपाए जा रहे है, इसके परिणाम भयानक होंगे। सिर्फ मेरी विधानसभा में कोरोना के 18 से 20 केस सामने आए,लेकिन रिपोर्ट में बताया नही जा रहा।