Indore News: टेलेन्ट सर्च आयोजन के लिये समिति का गठन, 10 अगस्त को होगी पहली बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 9, 2021

इंदौर (Indore News): खेल अकादमी के लिए टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से प्रारंभ होकर 4 सितम्बर तक चलेगा। इसके लिये इंदौर जिले में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति की पहली बैठक 10 अगस्त को शाम 4 बजे रीगल चौराह स्थित उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि इस समिति में पुलिस अधीक्षक अध्यक्ष रहेंगे।

सदस्य के रूप में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, जिला जनसम्पर्क अधिकारी,स्कूल शिक्ष तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के खेल अधिकारी, विभागीय प्रशिक्षण विजय सिंह वरकिया तथा रवि कोहली, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मीररंजन नेगी और पप्पू यादव सचिव जिला बेडमिंटन संघ सुरेश यादव, सचिव जिला कुश्ती संघ सुरेश यादव सदस्य के रूप में रहेंगे। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से टेलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सातवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बालक, बालिका खिलाडी जिसकी आयु कम से कम 12 वर्ष से अधिक हो वे भाग ले सकेंगे। टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से चार सितम्बर के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

इसके माध्यम से विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश मिलेगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि टेलेन्ट सर्च हेतु इच्छुक खिलाडी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म http://dsywmp.gov.in/talentsearch2021 पर उपलब्ध है।