Indore News: बड़ा गणपति से कृष्णपुरा रोड़ के निर्माणों को लेकर आयुक्त का फैसला, बधाई समय सीमा

Indore News: बड़ा गणपति से कृष्णपुरा रोड़ में बाधक निर्माणों को लेकर हाल ही में निगमायुक्त प्रतिभा पाल का एक बयान सामने आया है। इसमें निगमायुक्त ने बताया है कि बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक रोड मध्य क्षेत्र में यातायात के हिसाब से अति महत्वपूर्ण है। ऐसे में अच्छी बात यह है कि पिछले दिनों जो निशान लगाए गए थे उनमें से ज्यादातर लोग अपना बाधक हिस्सा स्वयं हटा रहे हैं। जिसको देखते हुए अब बाधक निर्माण हटाने की समय सीमा को थोड़ा बढ़ाया दिया गया है। ऐसे में लोग कुछ दिन और अपना निर्माण हटा पाएंगे।