Indore News: एमजी रोड़ का अधूरा निर्माण, निगमायुक्त ने दिए निर्देश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 8, 2022

इंदौर. नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने एमजी रोड के अधूरे निर्माण कार्य को समय, सीमा में पूरे करने संबंधी निर्देश अपने अधिकारियों को दिए है। शनिवार को उन्होंने बड़ा गणति से लेकर निर्माणाधीन एमजी रोड का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने और कार्य की गुणवत्ता आदि के संबंध में निर्देश दिए गए कार्य के दौरान नागरिकों को कठिनाई नहीं हो इसके ध्यान रखने के भी निर्देश दिए दिए गए !


निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सिटीजन नागरिक आयुक्त से मिले और उनके द्वारा निगम द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई उन्होंने कहा कि निगम का यह नवाचार है कि निगम द्वारा रोड चौड़ीकरण के लिए ना तो बुलडोजर चलाया और ना कोई तोड़फोड़ की नागरिकों को समझाइश देकर नागरिकों के सहयोग से रोड चौड़ीकरण का कार्य किया गया यह निगम का एक सोशल इंजीनियरिंग का उदाहरण है इसके लिए उन्होंने आयुक्त को बधाई दी और आयुक्त की प्रशंसा भी की गई!