Indore News: कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कलेक्टर सिंह ने दिए अहम निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 16, 2021
indore news

इंदौर 16 नवम्बर, 2021
कलेक्टर श्री मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देशन में इंदौर (Indore) जिले के शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination) का दूसरा डोज (second dose) लगवान के लिये युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के सभी प्रतिष्ठानों/संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि उनके मालिकों एवं सभी कर्मचारीयों के वैक्सीनेशन का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के प्रमाण पत्र की प्रतियां एक फाइल में अपने ऑफिस के काउण्टर एवं फ्रंट डेस्क पर रखें।

ALSO READ: Indore News: कोरोना टीके के दूसरे डोज लगाने के महाअभियान का दूसरा चरण आज

इन प्रमाण-पत्रों को जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन की संबंध में किये जा रहे निरीक्षण के दौरान तत्काल प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने श्रम निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे सभी अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत प्रतिष्ठानों/संस्थाओं का निरीक्षण करें एवं सुनिश्चित करें कि जागरूकता के माध्यम से प्रतिष्ठानों/संस्थाओं के मालिकों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के वैक्सीन का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगवाया गया है।