Indore News: 14 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को चंदन नगर पुलिस ने महज 3 दिन में किया दस्तयाब

Indore News : इन्दौर शहर में गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अन्नपूर्णा बी पी एस परिहार इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी को निर्देशित किया गया था

ये भी पढ़े: Indore News: अखिल भारतीय सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए 2 खिलाड़ियों का चयन

दिनांक 27.09.2021 को गुमशुदा जगदीश प्रजापत के परिवारजनों को अचानक सूचना मिली कि उनके पैतृक ग्राम भीलवाड़ा राजस्थान में जगदीश प्रजापत के नाम से आधार कार्ड अपडेट होकर आया है वैसे ही जगदीश के परिजन थाना चंदन नगर पर सूचना देने आए। चंदन नगर पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच में ली गई।

Indore News: 14 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को चंदन नगर पुलिस ने महज 3 दिन में किया दस्तयाब

Indore News

चन्दन नगर पुलिस द्वारा उसके आधारकार्ड के मोबाईल नम्बर को सर्च कर गुमशुदा की लोकेशन पुणे महाराष्ट्र की आई जिससे लोकेशन के आधार पर थाना चंदन नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक को दस्तयाब किया गया। जगदीश प्रजापत पिता गणेश प्रजापत उम्र 33 साल निवासी राज नगर इन्दौर के 14 वर्ष बाद मिलने पर उनके परिजनों ने थाने में बाँटी मिठाइयां तथा हर्षोल्लास से साथ थाने के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेन्द्र सिंह खड़ेल,आर जितेन्द्र सिंह प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews