Indore News: इंदौर पुलिस को बड़ी राहत, धोखाधड़ी के अपराध में फरार भू-माफिया गिरफ्तार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 29, 2021

Indore News : पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड कर प्रभावी करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया ।

ये भी पढ़े: Indore News: अवैध निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, तोड़ी जाएगी 22 दुकानें

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना क्षेत्र में थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 281/2019 धारा 420,34 भादवि में फरार आरोपी अभिषेक पिता दिलीप श्रीवास्तव आरोपी घुम रहा हैं । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी अभिषेक पिता दिलीप श्रीवास्तव उम्र 39 वर्ष नि 111 क्लासिक हिल्स गणेशपुरी खजराना इंदौर को पकडा जिनसे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया।

फरार आरोपी अभिषेक को पकडने के काफी प्रयास किये गये परन्तु आरोपी फरार हो गया इस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर के द्वारा आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी पर 2500/- रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई । उक्त अपराध में आरोपी थाना गांधीनगर का होने से फरार आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गांधी नगर के सुपुर्द किया ।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews