MP

Indore News :20 अगस्त को वृहद रोजगार मेला का आयोजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 16, 2021

इंदौर( Indore News ) : जिले में बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिये विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में आगामी 20 अगस्त को स्थानीय ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार परिसर में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेले में लगभग 30 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। यह प्रतिनिधि युवाओं की पात्रता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करायेंगे।

महू मेले में 310 युवाओं का हुआ पंजीयन

Indore News :20 अगस्त को वृहद रोजगार मेला का आयोजन

उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि विकासखण्ड स्तगरों पर भी रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में आज पहला रोजगार मेला महू में जनपंद पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया। महू में आयोजित खण्ड स्तरीय मेला आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण आजिविका परियोजना द्वारा आयोजित किया गया। इस मेले में 310 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया।

मेले में मौजूद कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पात्रता के अनुसार इसमें से 122 युवाओं का चयन रोजगार के लिये किया।

आज सांवेर में रोजगार मेला

इसी तरह 17 अगस्त को सांवेर जनपद पंचायत में तथा 18 अगस्त को देपालपुर जनपद पंचायत में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा। जिला स्तर का रोजगार मेला 20 अगस्त को ग्रामीण हॉट बाजार इंदौर में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

उक्त रोजगार मेलो में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों की पूर्ति की जायेगी। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष तक के आवेदक/आवेदिका जो की न्यूनतम 8वीं पास हो या उससे अधिक हो तथा आई.टी.आई. के व्यवसायों में प्रशिक्षित तथा डिप्लोमा धारी आवेदक/आवेदिका रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना अनिवार्य रहेगा। उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिये कोविड नियमों का पालन करना तथा वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ लाना एवं मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।