Indore News : बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर में विशेष चैकिंग जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 14, 2021

इन्दौर : पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग लगातर की जाती है।Indore News : बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर में विशेष चैकिंग जारीइस कड़ी में आज दिनांक 14.07.2021 को शहर की सुरक्षा के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के नौलखा बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट, खजराना गणेश मंदिर व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।