Indore News: 18 दिसंबर से शुरू होगी अयोध्या की यात्रा, विधायक शुक्ला के नेतृत्व में जत्था होगा रवाना

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 15, 2021
Indore News

Indore News : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के नागरिकों की अयोध्या यात्रा के सिलसिले की शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है। क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला के प्रयास से हो रही इस अयोध्या यात्रा में पहले जत्थे में वार्ड क्रमांक 9 के श्रद्धालु जाएंगे। इस जत्थे में 600 नागरिक अयोध्या के लिए रवाना होंगे ।

विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि राम लला की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा करने और वहां पर रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में बहुत ज्यादा उत्साह होता है । हर व्यक्ति राम लला की जन्मस्थली पर जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहता है । इस हकीकत को ध्यान में रखते हुए ही हमने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के हर वार्ड से एक जत्था अयोध्या यात्रा पर भेजने का फैसला लिया है । इस यात्रा की शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है।

Also Read – Indore News: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक 16 दिसंबर को आयोजित

विधायक शुक्ला ने बताया कि इस दिन इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन से विधानसभा क्षेत्र में एक के वार्ड क्रमांक 9 के श्रद्धालु नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा । यह नागरिक दोपहर 11:00 बजे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र होंगे । वहां पर भगवान शिव का अभिषेक करने के उपरांत अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्टेशन रवाना होंगे । स्टेशन से इन यात्रियों को लेकर ट्रेन 1.40 बजे रवाना होगी । इन सभी यात्रियों को विधानसभा क्षेत्र के 1 के सैकड़ों श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देंगे ।

विधायक शुक्ला ने बताया कि इस पहले जत्थे में 600 यात्री रवाना हो रहे हैं । इन सभी यात्रियों का आना-जाना, ठहरना, खाना-पीना, घूमना- फिरना सभी चीजों की व्यवस्था कर दी गई है। इन यात्रियों की 21 दिसंबर को वापसी होगी।

यह है आगे का कार्यक्रम
शुक्ला ने बताया कि अयोध्या यात्रा का कार्यक्रम ऐसा है वार्ड नं. 9 का दल18 दिसम्बर, वार्ड नं. 11का दल 15 जनवरी, वार्ड नं. 5 का दल 12 फरवरी, वार्ड नं. 12 का दल 5 मार्च, वार्ड नं. 6 का दल 15 अप्रेल को अयोध्या जाएगा ।