Indore News : फरार स्थायी वारंटी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 14, 2021

इन्दौर ( Indore News ) : शहर में फरार/स्थायी वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें एवं उनकी पतारसी कर गिरफ्तार करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक मंहू पुनित गहलोद के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बेटमा पुलिस टीम द्वारा एक स्थायी वारंटी को पकड़ा गया। पुलिस थाना बेटमा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बेटमा में पंजीबद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के अपराध का फरार स्थायी वारंटी बट्टू अपनें घर आया हुआ है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए स्थायी वारंटी बट्टु पिता बिनुसिंह पारदी निवासी ग्राम बजरंगपुरा थाना बेटमा को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को अवैध शराब के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, आरोपी न्यायालयीन कार्रवाई के दौरान उपस्थित होकर फरार हो गया था जिस पर माननीय न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी फरार हो गया था जो आज गिरफ्त में आया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार या गया है जिसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बेटमा के सउनि मोहन परमार व आर 834 राजेश जमरा की सराहनीय भूमिका रही।