इंदौर ( Indore News ) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परसो रात से ही शहर को बैनर झंडों पोस्टरों होर्डिंग से पाट दिया था। शहर के चारों ओर जिधर भी नजर जाए बड़े-बड़े होर्डिंग कटआउटस बैनर झंडे ही नजर आ रहे थे। नगर निगम ने भी इन बैनर झंडे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोई सख्ती नहीं दिखाई। क्योंकि मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ था।
लेकिन नगर निगम ने इतनी तत्परता जरूर दिखाई कि जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा का समापन हुआ नगर निगम ने रिमूवल विभाग की अपनी आठ टीमों को शहर में लगे झंडे बैनर पोस्टर और होर्डिंग निकालने के काम में लगा दिया। निगम के लगभग 80 कर्मचारी रात भर विभिन्न मार्गो से झंडे बैनर पोस्टर और होल्डिंग्स निकालते रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झंडे बैनर होर्डिंग मुक्त राजनीति का नारा दिया था उन्होंने यहां तक कहा था कि कहीं सार्वजनिक स्थान पर अगर मेरा भी होल्डिंग दिखाई दे तो उसे तुरंत हटा दिया जाए इसके बाद शहर में झंडे बैनर पोस्टर की राजनीति थम गई थी।











