Indore News : जुआ खेलते पकड़ाए 6 जुआरी, पुलिस ने बरामद किए इतने हजार रूपये

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 26, 2021

इन्दौर (Indore News) : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर जोन इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र ,पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी द्वारा बडे स्तर पर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियो के संबंध मे असूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर एम यू रहमान इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था । दिनांक 25.10.21 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से मिली सूचना कि संजय मकाशरे के घर के पीछे भावनानगर खडवा रोड इदौर मे पाँच 06 लोग ताश पत्ते का दाँव लगा कर जुआ खेल रहे है ।Indore News : जुआ खेलते पकड़ाए 6 जुआरी, पुलिस ने बरामद किए इतने हजार रूपये

मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी तेजाजीनगर व्दारा पुलिस टीम तैयार कर कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुँचकर दबिश दी तो 06 लोग हार –जीत का दाँव लगाकर रूपये से जुँआ खेलते मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडे गये आरोपियो के नाम 1)कालू पिता रतन राणे जाति बलाई उम्र 34 साल नि. 118 भावना नगर इदौर 2) संदीप पिता शिवराम आर्य उम्र 23 साल नि. 212 भावना नगर इदौर 3) मनिष पिता राधेश्याम आर्य उम्र 28 साल नि. 217 भावना नगर इदौर 4) संजय पिता किशन सावले उम्र 44 साल नि. 171 भावना नगर इदौर 5) छोटू पिता राधेश्याम खेडे उम्र 18 साल नि. भावना नगर इदौर 6) अजय पिता नानूराम नागराज उम्र 23 साल नि.107 भावना नगर इदौर का होना बताया ।आरोपिगणो की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 67070 रूपये नगदी बरामद हुई ,  थाना तेजाजीनगर पर अप.क्र. 641/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया, तथा उक्त आरोपियों के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गयाIndore News : जुआ खेलते पकड़ाए 6 जुआरी, पुलिस ने बरामद किए इतने हजार रूपये

जिन्हे कार्यपालक दण्डाधिकारी महोदय के न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा ,उनि विकाश शर्मा प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार, आर.3763 कृष्णचन्द्र शर्मा, आर 3666 गोविदां,आर 1871 अंकित भदोरिया , आर 2000 शकील शेख की सराहनीय भूमिका रही ।Indore News : जुआ खेलते पकड़ाए 6 जुआरी, पुलिस ने बरामद किए इतने हजार रूपये

Indore News : जुआ खेलते पकड़ाए 6 जुआरी, पुलिस ने बरामद किए इतने हजार रूपये