Indore News : अवैध रुप से शासकीय जमीन के पट्टे जारी करने वाले 2 सरपंच गिरफ्तार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2021

इंदौर (Indore News): शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी द्वारा शहर में चलाये जा रहे भूमाफिया अभियान के तहत् भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक, जोन -03 इंदौर शशिकांत कनकने, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर एम.यू रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा को निर्देशित किया गया था।

Indore News : अवैध रुप से शासकीय जमीन के पट्टे जारी करने वाले 2 सरपंच गिरफ्तार

उक्त निर्देशों के तारतम्य में भूमाफिया अभियान के तहत् भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू सघन अभियान चलाया गया। दिनांक 08.10.2021 को तहसीलदार, तहसील राऊ इंदौर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में लेख किया है ग्राम माचला तहसील राऊ जिला इंदौर के खसरा नम्बर 121/1/1 रकबा 11.135 हेक्टयर की शासकीय आबादी की भूमि पर आरोपीगणों सरपंच अनिल पिता रामकिशन चंदेल व अशोक पिता नेहरुलाल बामनिया निवासीगण ग्राम माचला इंदौर जिला इंदौर के द्वारा धोखाधडी करते हुए, अवैध रुप से प्रवंचना कर व भूमि आवंटन कर शासन एवं अवैध आवंटनग्रहिताओं से छल कारित करते हुए धनराशियां प्राप्त की गयी।

ये भी पढ़े – Indore News : नवलखा पर आयुक्त का निरीक्षण, रोड के कार्य पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

तहसीदार, राऊ के प्रतिवेदन के आधार पर थाना तेजाजीनगर पर आरोपीगण पूर्व सरपंच अशोक बामनिया व अनिल चंदेल के विरुध्द अपराध क्रमांक 603/2021 धारा 409,420,120 बी भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण अपराध कायमी दिनांक से फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतू थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपीगणों के मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग की गई।

इसी क्रम में दिनांक 24.11.2021 को पुलिस टीम तेजाजीनगर द्वारा अपराध सदर के फरार आरोपीगण अनिल चंदेल पिता रामकिशन चंदेल उम्र 41 साल व अशोक बामनिया पिता नेहरुलाल बामनिया उम्र 44 साल निवासीगण ग्राम माचला इंदौर जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों के संबंध में पुछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा, उनि ए आर खान, प्रआर मनोज दुबे, आर.जफर मिर्जा, आर.गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।