Indore: ड्रेनेज घोटाला में नया ट्विस्ट, डमी फर्म्‍स से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने किया करोड़ों का गबन, दो नई FIR दर्ज

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 4, 2024

इंदौर ड्रेनेज घोटाला में हर रोज नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक क्रिस्टल इंटरप्राइजेज और ईश्वर इंटरप्राइजेज के नाम से पंजीकृत इन फर्मों से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर ने पांच करोड़ रुपये का गबन किया है। जिसको लेकर शुक्रवार को एमजी रोड़ पुलिस ने निगम अफसरों की शिकायत पर दोनों फर्मों के संचालकों पर दो नई एफआईआर दर्ज कर ली।


एमजी रोड़ थाना टीआई विजयसिंह सिसोदिया ने बताया कि इसके पूर्व में दर्ज चार प्रकरणों में आरोपी ठेकेदार मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद साजिद, राहुल बढ़ेरा, रेणु बढ़ेरा, सब इंजीनियर उदय भदौरिया, ऑपरेटर चेतन भदौरिया, लिपिक राजकुमार सालवी की गिरफ्तारी ले चुकी है। पूछताछ के दौरान ही दोनों नई फर्मों की जानकारी मिली थी।

जिसपर नगर निगम के अधिकारियों ने संचालक इमरान खान (क्रिस्टल) निवासी जूनी कसेरा बाखल और मौसम व्यास (ईश्वर) निवासी पलसीकर कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। दोनों फर्मों में 5 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। पुलिस में मुताबिक मास्टर माइंड अभय राठौर है जो डमी फर्म बनवा कर खेल कर रहा था। हालांकि इन खातों में सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रुपये ही जमा है।

बता दें इससे पहले आर्थिक अपराध ब्यूरो ने छह साल पूर्व अभय राठौर के ठिकानों पर छापे मारे थे। जांच में सामने आया था कि 40 बैंक खाते, 19 करोड़ की जमीन,16 करोड़ के प्लॉट मिले जो रिश्तेदारों के नाम से खरीदे थे। अफसरों ने उन आय के स्त्रोत के आधार पर बेनामी संपत्ती घोषित की और राठौर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया। इस दौरान कोरी रसीदें मिली जिनसे टैंकरों का फर्जी भुगतान करवाया जाता था।