Indore : मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज का राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ समापन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 1, 2023

इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज द्वारा सात दिवसीय आवसीय शिविर का आयोजन पिवड़ई संपन्न हुआ। शिविर के समापन समारोह में मालवांचल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॅा.विजेंद्र सिंह,प्रो.प्रभांशु व्यास और सरपंच पिवड़ई उपस्थित थे।

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन ने विद्यार्थियों से एनएसएस शिविर के दौरान हुए अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह शिविर समाज में बदलाव के लिए ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में भी कई नए बदलाव लाता है। इसमें आप समाज के बीच जाकर विभिन्न कार्य करने के साथ अपनी बौद्धिक क्षमता का भी बेहतर विकास कर सकते है। यह शिविर आपके लिए जीवन में काफी उपयोगी साबित होगा।डॅा.बर्लिन सारा थंपी ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी दी।

Source : PR