Indore : नारायणा आईआईटी, नीट और फाउंडेशन अकादमी स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा एनसेट की घोषणा की

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore) : इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं (IIT-JEE और NEET) के लिए देश के शीर्ष कोचिंग संस्थानों में से एक नारायणा आईआईटी,नीट और फाउंडेशन अकादमी ने अपने साउथ तुकोगंज एवं विजय नगर शाखा पर एनसेट के पोस्टर का विमोचन कर पूरे भारत में नारायणा स्कॉलैस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनसेट) की घोषणा की । नारायणा ग्रुप द्वारा आयोजित यह टेस्ट 7वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रतिभा खोज और छात्रवृत्ति परीक्षा हैl इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से राष्ट्रीय स्तर पर पहले 5 शीर्ष रैंक वाले छात्रों को नासा जाने का अवसर नि:शुल्क मिलेगा।Indore : नारायणा आईआईटी, नीट और फाउंडेशन अकादमी स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा एनसेट की घोषणा की

Read More : Neha Sharma की क्यूट स्माइल पर फ़िदा हुए फैंस, शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें

इसके अलावा अगर कोई छात्र 7वीं से 12वीं कक्षा, ओलंपियाड, एनटीएसई, आईआईटी-जेईई या नीट की तैयारी के लिए नारायणा इंस्टीट्यूट में किसी कोर्स में प्रवेश लेता है तो वह 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र हो सकता है। इस अवसर पर नारायणा संस्थान इंदौर साउथ तुकोगंज ब्रांच के शाखा निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि – आज हमने अपने सेंटर पर एनसेट का पोस्टर का विमोचन कर अगले संस्करण के लॉन्च की घोषणा करदी है l इस परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं यह परीक्षा बिलकुल नि:शुल्क है जो दो चरणों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाएगी l

Indore : नारायणा आईआईटी, नीट और फाउंडेशन अकादमी स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा एनसेट की घोषणा की

इसके लिए छात्र हमारी वेबसाइट https://nsat.narayanagroup.com/ पर जाकर या नजदीकी नारायणा केंद्र पर जाकर 24 अक्टूबर तक नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 26 से 30 अक्टूबर 2022 और 2 से 6 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी और ऑफलाइन मोड में परीक्षा 12 और 20 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। 7वीं से 9वीं कक्षा तक एनसेट (NSAT) के लिए पंजीकरण कराने वाला प्रत्येक छात्र ओलंपियाड के मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होगा। 10वीं कक्षा के छात्र एनटीएसई के फ्री कोर्स के लिए पात्र होंगे। 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ऑनलाइन मोड में इंस्पायर (KVPY) कैप्सूल कोर्स के लिए नि:शुल्क पात्र होंगे।

Read More : LIVE : राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह की शुरूआत, जुड़े सीएम शिवराज से लाइव

एनसेट (NSAT) के माध्यम से, नारायणा का लक्ष्य देश की सर्वोच्च रैंकिंग वाली प्रतियोगी परीक्षाओं IIT-JEE और NEET के लिए सबसे प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करके भविष्य के डॉक्टरों और इंजीनियरों को तैयार करना है। नारायणा संस्थान इंदौर साउथ तुकोगंज शाखा के शाखा निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का कहना है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक चुनौतियों के कारण अपने सपनों से समझौता न करे, क्योंकि नारायणा एजुकेशन ग्रुप ऐसे छात्रों को आगे लाने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगा |

Source : PR