Indore : Medanta ने विश्व स्तरीय चेस्ट सर्जिकल केयर उपलब्ध करवाईं

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: June 12, 2022

इंदौर:  इंदौर के नागरिकों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा लाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, मेदांता (Medanta) ने आज इंदौर स्थित मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Medanta Superspeciality Hospital) में चेस्ट सर्जरी सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की। डॉ. अरविंद कुमार, चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी- चेस्ट ओन्को सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन, मेदांता गुरुग्राम इस सुविधा का नेतृत्व करेंगे।

ये ओपीडी और आईपीडी सुविधाएँ, इंदौर और मध्य प्रदेश के नागरिकों को छाती की बीमारियों के इलाज संबंधित विश्व स्तरीय सुविधाएँ, जिनमें शामिल हैं ओपन, वैट्स/की-होल और रोबोटिक सर्जरी (कैंसर और नॉन कैंसर छाती की बीमारियाँ)।

Indore : Medanta ने विश्व स्तरीय चेस्ट सर्जिकल केयर उपलब्ध करवाईं

Also Read – मध्य प्रदेश चुनाव : आधी रात को भाजपा (BJP) ने तय किए महापौर प्रत्याशी के 5 नाम, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में फसा पेंच

डॉ. अरविंद कुमार और उनकी 6 चेस्ट सर्जनों की टीम के सहयोग में डॉ. बेलाल बिन आसफ, एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. हर्ष वर्धन पुरी, कंसल्टेंट, डॉ. सुखराम बिश्नोई, एसोसिएट कंसल्टेंट, डॉ. मोहन वेंकटेश पुले, एसोसिएट कंसल्टेंट, डॉ. विवेक मुंडेल, एसोसिएट कंसल्टेंट और डॉ. सुमित बनगेरिया, एसोसिएट कंसल्टेंट शामिल हैं, जिनके द्वारा ये सुविधाएँ के लोगों को उपलब्ध करवाई जाएँगी।

डॉ. कुमार ने कहा, “हमारे देश में छाती की बीमारियाँ बढ़ रही हैं। एक ऐसे केंद्र की आवश्यकता है, जो छाती के सभी रोगों को कवर करते हुए डायग्नोस्टिक से लेकर पोस्ट सर्जिकल रिहैब की व्यापक सेवाएँ एवं इलाज प्रदान करे। इंस्टिट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी @मेदांता इस गैप को भरने के लिए छाती संबंधित बीमारियाँ, जैसे कि फेफड़ों के कैंसर, इसोफेगस (फूड-पाइप) कैंसर, थाइमोमा और विंड-पाइप के कैंसर, एम्पायमा, चेस्ट ट्रामा इत्यादि का इलाज इंदौर के नागरिकों को उपलब्ध कराएगा।”

Also Read – Indore: नियोजित विकास के दावे की खुली पोल, मुख्यमंत्री के सपनों के शहर में व्यवस्थाओं ने तोड़ा दम