Indore : महापौर ने बताया H3N2 वेरिएंट से कैसे करें बचाव

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 22, 2023

इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में मौसमी बीमारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, जलकार्य प्रभारी  अभिषेक शर्मा बबलु, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव,  सुमित अस्थाना,  संदीप पाटोदी,  लखन शास्त्री,  विवके गंगराडे, गौतम भाटिया, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. तरूण गुप्ता, डॉ. सुनिल गंगराडे, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अजय गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Read More : MP News : मुख्यमंत्री बोले ‘लाड़ली बहना शिवराज भैया के आंगन में’

महापौर भार्गव द्वारा मौसम परिवर्तन के साथ ही H3N2 वेरिएंट के कारण शहर में मौसमी बीमारियो के रोकथाम व बचाव के संबंध में निगम व जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। महापौर भार्गव द्वारा मौसमी परिवर्तन के साथ ही मच्छरो के बढते प्रकोप तथा H3N2 वेरिएंट से किस प्रकार से बचा जा सकता है, इसके रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियो से चर्चा कर जानकारी ली गई।

Read More : चुनावी साल में भोपाल आ रहे है PM मोदी, इस दिन देंगे दस्तक, तीनों सेनाओं की होगी बैठक

महापौर भार्गव ने शहरवासियों से अपील की है कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिये आवश्यक है कि आप सभी शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाईन के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करे, जिन परिवार के सदस्य मौसमी बीमारी व सर्दी -जुकाम से पीडित है वह घर से निकलने से पहले अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे ताकि संक्रमण फैला नही। उन्होने नागरिको से कहा कि भवन व संस्थान की छत व आस-पास के क्षेत्र में भरे वर्षाजल को हटाए, किसी भी तरह से जल जमा ना हो इसका ध्यान रखे। साथ ही शहर में बढते मच्छरो के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए, निगम स्वास्थ्य विभाग को क्रूड ऑयल व लार्वा नाशक दवाई का छिडकाव करने व फांगिग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये।