भोपाल : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रही है. इस बीच देखा जा रहा है कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे शिवराज सरकार कई तरह की योजनाओं की घोषणा कर रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार दवारा प्रदेश में महिलाओं के लिए ‘लाड़ली बहना योजना’ निकाली गयी है, जिसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हर गांव हर शहर में लाड़ली बहना योजना का कार्य जोरो पर किया जा रहा है. इसके अलावा शिवराज सिंह ने ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि इस योजना का लाभ प्रदेश की हर महिला तक पहुंचाने के लिए हर गांव हर शहर के वार्डों में शिविर लगाए जाए और इस योजना का लाभ हर महिला को दिया जाए।
वहीं दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री शिवराज ने नवरात्रि के अवसर पर भोपाल सीएम हाउस में बहनों के साथ मन की बाते करते हुए कहा कि आज से ”लाड़ली बहना शिवराज भैया के आंगन में”। बता दे कि इस कार्यक्रम में डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके किया।