Indore: आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ने सघन जनसम्पर्क के साथ की नुक्कड़ सभाओं की शुरूवात

आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी एडव्होकेट कमलगुप्ता ने आज राजबाड़ा चौक,इमली बाजार,सुभाष मार्ग,मालवा मिल,आजाद नगर में सघन जन सम्पर्क ओर नुक्कड़ सभाए की. कमल गुप्ता ने कहा कि आज की राजनीति में धनबल बाहुबल हावी है। भाजपा को अहंकार हो गया है कि वो जिसको भी प्रत्याशी बना देगी वह जीत जायेगा। नगर निगम भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गया है। निगम के दरोगा तक करोड़पति बन गये है।सम्पति कर के अलावा अनेकों टेक्स लगाते जा रहे हैं और वर्ष माह अप्रेल से प्रारम्भ होकर आगामी माह मार्च में समाप्त होता है किन्तु सरचार्ज दिसम्बर के बाद से ही लगा देते हैं।नल का जल बमुश्किल आधा घंटा दिया जाता है कहीं कहीं सिर्फ पांच बाल्टी पानी आता है।

Indore: आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ने सघन जनसम्पर्क के साथ की नुक्कड़ सभाओं की शुरूवात
पक्के मकान तोड़कर मकान मालिक से एक हजार रु. प्रति फीट बेटरमेंट चार्ज बसूला जा रहा है। शहर के सरकारी स्कूलों की हालत खराब है, गरीबों के बच्चौं को भी मजबूरन प्रायवेट स्कूलों में पढ़ना पढ़ रहा है। शहर के विकास की कोई योजना नहीं है, डिवाइडर ,रोटरी,व सार्वजनिक स्थल बनाते हैं ,तोड़ते हैं फिर बनाते हैं।बनाने तोड़ने में आम जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग किया जाता है। शहर के बेतरतीब यातायात को सुधारने के लिये शहर भर के मुख्य मार्गों में फ्लायओवर ब्रिज व अंडरपास बनाने की आवश्यक्ता है,ताकि लालबत्ती विहिन सतत् चलायमान यातायात व्यवस्था की जा सके। शहर सार्वजनिक प्याऊ के लिये जाना जाता है।

Must Read- सांसद के क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान क्षत्रवासियों ने सुनाई समस्या, छावनी में संजय शुक्ला का हुआ जोरदार स्वागत

Indore: आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ने सघन जनसम्पर्क के साथ की नुक्कड़ सभाओं की शुरूवात

इंदौर नगर द्वारा निशुल्क जल आपूर्ति की जानी चाहिये,आम आदमी पार्टी का महापौर और‌ पार्षद चुने जाने पर निःशुल्क जल वितरण किया जायेगा। टेक्स कम किये जायेगें। शहर का‌ विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जायेगा। नगर निगम की आय के वैकल्पिक स्त्रोत तैयार किये जायेंगें। दिल्ली माडल लागू कर सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जायेंगी व मोहल्ला क्लीनिक खोले जायेंगे। महापौर प्रत्याशी कल नवलखा,चितावद,मंगल मूर्ति नगर तथा जिला कोर्ट में जनसंपर्क करेंगें.