इंदौर : इंदौर विकास प्राधिकरण अगले दो महीने में ढाई सौ करोड़ के प्लाट बेचेगा। इसके लिए पचास बड़े प्लाट की सूची बन गई है। 18 जुलाई के बाद आय डी ए प्लाट के टेंडर जारी कर देगा। इसमें 15 बड़े प्लाट तो सुपर कॉरिडोर पर है। इसके अलावा स्कीम 140, 134, 136, 71 नंबर में और कुछ प्लाट कमर्शियल भी निकाले जाएंगे।
Read More : आयकर विभाग : भरें आईटीआर वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना, 31 जुलाई है डेडलाईन
![इंदौर : 2 महीने में ढाई सौ करोड़ के प्लाट बेचेगा आईडीए](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/06/ida.jpg)
इन प्लाटों से प्राधिकरण को लगभग ढाई सौ करोड रुपए मिलेंगे। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने अफसरों से कह दिया है कि टेंडर की तैयारी पूरी कर दें, ताकि आचार संहिता खत्म होते ही तत्काल टेंडर जारी हो जाए। चावडा ने जो ठेकेदार काम कर रहे हैं, उनका पेमेंट अब हर हफ्ते करने के लिए कहा है, ताकि काम में गति आ जाए।बारिश को देखते हुए ठेकेदारों से कहा कि काम की गति रुकना नहीं चाहिए। सभी को अतिरिक्त संसाधन लगाने के लिए कहा है। मतदान खत्म होते ही चावला ने अफसरों की बैठक लेना शुरू कर दी है।