Indore News : रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में इंदौर को मिला जैन इंजीनियर सोसाइटी का सहयोग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 14, 2023

Indore News : भू जल संरक्षण अभियान अंतर्गत शहर के भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्षा जल संग्रहण के लिए नागरिकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य आयुक्त हर्षिता सिंह द्वारा आज जैन इंजीनियर सोसाइटी के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जैन इंजीनियर सोसायटी इंदौर के चेयरमैन इंजीनियर राजेंद्र जैन, प्रेसिडेंट इंजीनियर सुनील संघवी, सचिव इंजीनियर संदीप जलावे, इंजीनियर संदीप नारूलकर, इंजीनियर राजेश जैन, जी एस आई टी एस के प्रोफेसर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Indore News : रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में इंदौर को मिला जैन इंजीनियर सोसाइटी का सहयोग

कार्यशाला में आयुक्त हर्षिता सिंह ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में जिस प्रकार से शहर वासियों के सहयोग से नंबर वन स्वच्छ शहर है, उसी प्रकार आप सभी के सहयोग से इंदौर से भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि भू जल संरक्षण अभियान के तहत विगत वर्ष इंदौर में 1 लाख से अधिक घरों एवं संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया था, इसी प्रकार से इस बार भी 15 जून के पहले हमारा लक्ष्य की इंदौर में अधिक से अधिक घरों एवं संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा सके, इसके लिए आप सभी सम्माननीय इंजीनियर का अनुभव एवं सहयोग अपेक्षित है।

Indore News : रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में इंदौर को मिला जैन इंजीनियर सोसाइटी का सहयोग

आयुक्त ने कहा कि जैन इंजीनियर सोसाइटी इंदौर द्वारा यह भू जल संरक्षण के लिए आयोजित कार्यशाला सराहनीय है। आप सभी इंजीनियर के अनुभव एवं सहयोग से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में तकनीकी सुविधा मिलेगी ऐसी हम आशा करते हैं, आपकी एसोसिएशन अपने घरों के साथ ही अपने आसपास एवं अन्य लोगों को भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित करें एवं सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम इंदौर की जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत घर-घर में लगने वाले रेन वाटर हार्वेस्टर सिस्टम लगाने में हमेशा तत्पर खड़ी है।

Indore News : रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में इंदौर को मिला जैन इंजीनियर सोसाइटी का सहयोग

आयुक्त ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर 311 एप के माध्यम से भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए इच्छुक नागरिकों को आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है, नागरिकों द्वारा 311 एप पर आवेदन करने के पश्चात निगम द्वारा उनसे संपर्क किया जाएगा एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए सहयोग एवं तकनीकी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Indore News : रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में इंदौर को मिला जैन इंजीनियर सोसाइटी का सहयोग

कार्यशाला के दौरान नगर निगम इंदौर के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा भू जल संरक्षण अभियान के तहत घर एवं मकानों के साथ ही अन्य स्थानों पर किए जाने वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की विभिन्न तकनीक जिनमें रिचार्ज पीठ विधि, ट्रेंच विधि, रिचार्ज सॉफ्ट विधि, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग की विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।