इंदौर को मिला अपना पहला ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर ‘विंडासा’

इंदौर: केजीएफ चैप्टर 2 के प्रीमियर के साथ बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व बीजेपी मंत्री गोविंद मालू की उपस्थिति में हुआ उद्घाटनl

इंदौर को मिला अपना पहला ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर 'विंडासा'

इंदौर को अपना पहला ड्राइव -इन थिएटर, विंडासा ड्राइव-इन और रिसॉर्ट्स केजीएफ चैप्टर 2 के प्रीमियर के साथ मिला, यहां मध्य भारत का सबसे बड़ी स्क्रीन एवं विश्व का पहला सीढ़ी नुमा ड्राइव -इन थिएटर हैl यहां पहाड़ियों के बीच स्थित है जो फिल्म को और अधिक दर्शनीय बनाता हैl रेडियो पर 88.90 हर्ट्स के चैनेलाइज्ड साउंड आउटपुट सिस्टम के साथ ध्वनि व्यवस्था बहुत रमणीय हैl आमंत्रितों के बीच उत्साह देखते ही बन रहा थाl

इंदौर को मिला अपना पहला ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर 'विंडासा'

Must Read- KGF 2 ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई मूवी

उद्घाटन समारोह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और बीजेपी मंत्री गोविंद मालू की उपस्थिति में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग आतिशबाजी के साथ हुई, सेठी एवं मालू परिवार ने विंडासा ड्राइव-इन थिएटर का तोहफा इंदौर शहरवासियों को दिया हैl

कैलाश विजयवर्गीय ने मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा ड्राइव-इन थिएटर की विशेषता की सराहना की और भविष्य के लिए और अधिक सफलता की कामना की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखा गयाl परिवारों ने अपनी कार एवं पवेलियन सीटों पर आराम से बैठकर फिल्म का आनंद लियाl फूड कोर्ट के व्यंजन इंदौरी स्वाद के लिए काफी स्वादिष्ट थेl कुल मिलाकर यहां इंदौर के फिल्म प्रेमियों के लिए एक अनोखी सौगात हैl