Indore : हर घर विराजें मिट्टी के गणेश, महापौर ने की शहर की जनता से अपील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 26, 2022

गौरतलब है कि आगामी 31 अगस्त को प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्स्व महापर्व गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) आ रहा है। इस महापर्व के दौरान देशभर सहित इंदौर (Indore) में भी काफी धूमधाम रहती है और माँ अहिल्या के शहर इंदौर में पुरे श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ यह लोकपर्व मनाया जाता है। इस दौरान सार्वजनिक गणेश उत्सव के आयोजन शहर के हर गली और चौराहों पर आयोजित होते हैं। इसके साथ ही घरघर में इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना और पूजन होता है, जोकि 10 तक यानी अनंत चतुर्दशी तक चलता है।

Indore : हर घर विराजें मिट्टी के गणेश, महापौर ने की शहर की जनता से अपील

Also Read-Ghulam Nabi Azad : गांधी परिवार के करीबी, J&K के सीएम, चार पीएम के साथ काम, मोदी सरकार में पद्म भूषण, ऐसा रहा अबतक का सफर

महापौर ने की शहरवासियों से मिट्टी के गणेश स्थापना की अपील

इंदौर शहर के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की जनता से अपील की है कि इस वर्ष गणेशोत्स्व के दौरान अपने अपने घरों में मिट्टी की गणेश प्रतिमा की ही स्थापना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि “माटी गणेश को घर घर में विराजित कराने हेतु हम भी आज से जनव्यापी मुहिम चला रहे है। आपसे भी अपील है कि इस मुहिम का हिस्सा बनें और माटी गणेश का प्रचार करने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें।मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस मुहिम से जुड़कर स्वच्छता का सरताज हमारा इंदौर पर्यावरण संरक्षण में भी नं.1 बनेगा। ”

 

Indore : हर घर विराजें मिट्टी के गणेश, महापौर ने की शहर की जनता से अपील

Also Read-Jhansi (Uttar Pradesh) : बेतवा नदी के बीच फंसे 4 किसान, सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू