Indore : रामकृष्ण मिशन आश्रम में गरीबों को दी जाती है नि:शुल्क फिजियोथेरेपी, शरीर की समस्याओं से मिलता है छुटकारा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 17, 2023

आबिद कामदार

Indore। फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) की अगर बात की जाए तो यह एक आधुनिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है, लेकिन भारत में यह पद्धति सदियों से चले आ रहे मालिश व कसरत के नुस्खे से जानी जाती है। जिसमें मानसिक तनाव, घुटनों, पीठ या कमर में दर्द जैसे कई रोगों से बचने या निपटने के लिए बिना दवा खाए या चीरा लगवाए, फिजियोथेरेपी एक असरदार तरीका है. शहर वायरलेस चौराहा स्थित रामकृष्ण मिशन (Ramakrishna Mission Ashram) द्वारा लगभग 2008 से फिजियोथेरेपी चिकित्सा आश्रम में चलाई जा रही है। रोजाना 100 से ज्यादा पेशेंट आते है, जिनके लिए 4 फिजियोथेरेपिस्ट और दो हेल्पर है।

गरीबों के लिए है निशुल्क, वहीं सामान्य व्यक्ति के लिए है 50 रुपए चार्ज

शहर के कई बड़े ऑर्थोपेडिक सर्जन रामकृष्ण मिशन में जाकर फिजियोथेरेपी करने की सलाह देते है। जिसमें ऐसे कई पोस्ट ऑपरेटिंग केस होते है, जिसमें टांग हाथ या शरीर के किसी भाग में कड़कपन आने से मुड़ना नहीं। इन सबको फिजियोथेरपी के माध्यम से ठीक किया जाता है, इसमें समय मरीज के शरीर की तासीर पर निर्भर करता है, कुछ पेशेंट पंद्रह दिन तो कुछ एक माह से ज्यादा के समय में ठीक होते हैं।गरीबों के लिए यह सेवा निशुल्क है वहीं सामान्य या अधिक आय वाले व्यक्तियों के लिए नाम मात्र 50 रुपए में फिजियोथेरपी की जाती है।

Read More : भारत में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर, 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगता है इतना समय

Indore : रामकृष्ण मिशन आश्रम में गरीबों को दी जाती है नि:शुल्क फिजियोथेरेपी, शरीर की समस्याओं से मिलता है छुटकारा

3 महिला फिजियोथेरपिस्ट देती है अपनी सेवाएं

आश्रम स्थित फिजियोथेरपिस्ट मरीज के ऑर्थोपेडिक सर्जन के गाइडेंस के अनुसार कार्य करते है, रामकृष्ण मिशन आश्रम पर कई महिलाएं भी फिजियोथेरेपी के लिए आती है, इसके लिए 3 महिला फिजियोथेरेपिस्ट हैं। इसी के साथ शहर के मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर तनेजा माह में दो बार अपनी सेवाएं देने के लिए आश्रम आते हैं।

क्या है फिजियोथेरपी (physiotherapy)

Read More : इंदौर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजवाड़ा पर फिर गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज

Indore : रामकृष्ण मिशन आश्रम में गरीबों को दी जाती है नि:शुल्क फिजियोथेरेपी, शरीर की समस्याओं से मिलता है छुटकारा

फिजियोथेरपी एक प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा व्यायाम के जरिए शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। अगर बात भारत की करी जाए तो हमारे देश में कई सालों से यह विधि इस्तेमाल में लाई जाती है, इसे हिंदी में भौतिक चिकित्सा पद्धति कहा जाता है. जनजीवन की व्यस्तता के चलते घंटों लगातार कुर्सी पर वक्त बिताने, गलत मुद्रा में बैठने और व्यायाम या खेल के दौरान अंदरूनी खिंचाव या जख्मों की हीलिंग के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की सेवा लेने की सलाह खुद चिकित्सक भी देते है। और यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है।

फिजियोथेरेपी होती है इन समस्याओं में फायदेमंद

फिजियोथेरेपी मानसिक तनाव से लेकर शरीर में जकड़न और अन्य चीजों में फायदेमंद होती है, इसमें सर्वाइकल स्पॉनडिलाइटिस, लम्बर स्पॉनडिलाइटिस, सर्वाइकल नेक पेन, गठिया, कमर दर्द, गर्दन के दर्द के साथ शरीर की जकड़न को फिजियोथेरेपी की मदद से दूर किया जा सकता है।

Related:

Indore : मिर्गी की बीमारी के कई मामलों में सर्जरी बेहतर विकल्प – डॉ. कछारा

 Breaking News : अफरा तफरी की स्थिति के बीच रुद्राक्ष वितरण महोत्सव स्थगित