इंदौर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, Rajwada Palace पर फिर गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज

Deepak Meena
Updated on:
rajwada palace

rajwada palace Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपनी खूबसूरती के साथ ही शहर में मौजूद कई प्राचीन इमारतों को लिए भी जाना जाता है। इनमें सबसे पहला नाम आता है राजवाड़ा का, जिसको शहर की सबसे बड़ी धरोहर माना जाता है। बता दें कि लोग इंदौर आने के बाद राजवाड़ा का दीदार करने जरूर पहुंचते हैं। गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम द्वारा 30 करोड़ रुपए खर्च करते हुए राजवाड़ा का लोकार्पण किया गया है।

बता दें कि इंदौर की शान कहलाने वाले राजवाड़ा को एक बार फिर शहरवासियों के लिए एक बार खोल दिया गया है। लेकिन आप एक बार फिर राजवाड़ा में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज गूंजती हुई (amitabh bachchan voice in rajwada palace) नजर आने वाली है इसको लेकर भी कार्य प्रगति पर है। दरअसल, पर्यटन विभाग ने एक बार फिर राजवाड़ा में साउंड एंड लाइट शो चालू करने की तैयारी शुरू की है।

Alos Read: Breaking News : अफरा तफरी की स्थिति के बीच रुद्राक्ष वितरण महोत्सव स्थगित

अमिताभ बच्चन की आवाज rajwada palace में

बड़ी बात यह है कि इस साउंड में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabha Bachchan) की आवाज सुनाई देने वाली है। इतना ही नहीं साउंड शो को 1 घंटे तक राजवाड़ा के भीतर चलाया जाएगा। जिसमें महानायक की आवाज के साथ ही भोंगे, घोड़ों की टाप और टेंपो की आवाज के भी स्पेशल इफेक्ट दिए जाएंगे। बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा तकरीबन डेढ़ करोड़ की कीमत से 5 साल पहले लाइट एवं साउंड शो के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया था।

इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के अफसरों ने बताया है कि रात 9:00 बजे तक दो शो का आयोजन होगा, हालांकि अभी तक इनके टिकट क्या रहने वाले हैं। इसको लेकर जानकारी समझे नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकट डेढ़ सौ से ₹200 के बीच प्रति व्यक्ति रह सकती है। गौरतलब है कि इस दौरान हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही भाषा में शो का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह शो राजवाड़ा के भीतर पिछले हिस्से में होगा जिसकी टेस्टिंग भी हो चुकी है।

Read More : भारत में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर, 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगता है इतना समय