स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है। देश विदेश से लोेग इंदौर देखने के लिए आतें है। ऐसे में एक ऐसी खबर है जो शहरवासियों को मायूस कर सकती है । बता दें शहर का देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी रैंकिग गवांते हुए पांचवे से 7 वें स्थान पर पहुंच गया है। बता दें यह इसकी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार हुआ है।
आपको बता दें इससे पहले, अप्रैल से जून 2023 तिमाही की रिपोर्ट में इंदौर का एयरपोर्ट देश में नंबर-एक पर आया था। अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग 5 पायदान गिरी और एयरपोर्ट अब सीधे सातवें नंबर पर आ गया है। 2 साल से लगातार देश के टॉप-5 एयरपोर्ट की सूची में बने रहने वाला इंदौर एयरपोर्ट अब टॉप 5 की सूची से भी बाहर हो गया है।
![INDORE :टॉप 5 से बाहर हुआ देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, स्वच्छता में भी पिछड़ा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-03888857.jpeg)
वहीं रैंकिग कम होने के कारणों की बात करें तो सबसे बड़ा कारण इंदौर एयरपोर्ट पर सालों से काम कर रहे अनुभवी सफाई कर्मचारियों को एयरपोर्ट प्रबंधन ने बदल दिया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर काम करने वाले 70 से 80 कर्मचारियों को बदला गया। उनकी जगह ऐसे कर्मचारियों की भर्ती की गई, जिन्हें एयरपोर्ट पर साफ सफाई का अनुभव ही नहीं था। इतना ही नही नए अधिकारी सफाई और अन्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
![INDORE :टॉप 5 से बाहर हुआ देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, स्वच्छता में भी पिछड़ा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन सुविधाओं को नहीं बढ़ाया जा रहा है। कोविड के पहले इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना 7 से 8 हजार लोग यात्रा करते थे। अब यह संख्या 10 से 11 हजार हो गई है। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की संख्या के अनुरुप प्रबंधन तैयारी नहीं कर पा रहा है।
हालांकि देश भर में अपने टूरिज्म के लिए फेमस राज्य गोवा साल की आखिरी तिमाही में देश के कई छोटे एयरपोर्ट ने इंदौर को पछाड़ दिया है। इसमें गोवा 4.96 अंकों के साथ देश में पहले स्थान पर आया है, वहीं इसके बाद विशाखापट्टनम, रायपुर, चेन्नई, भुवनेश्वर, वाराणसी और इंदौर का नाम है। रैंकिंग में आखिरी स्थान पर श्रीनगर एयरपोर्ट है।