Indore क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, Salman Lala की फर्जी आइडियों की निकाली जानकारी, सोशल मीडिया से हटेंगे गैंगस्टर के सभी वीडियो

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 8, 2025

इंदौर में सोशल मीडिया पर सलमान लाला के नाम पर 70 से ज्यादा फर्जी अकाउंट बनाए गए थे। उसकी मौत के बाद इस बात का खुलासा उसके चाचा जावेद ने किया। जावेद का कहना था कि असल में सलमान को गैंगस्टर की छवि लोगों ने ही थोपी थी।


आपको बता दें की सलमान की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग थी। उसकी मौत के बाद कई यूज़र्स ने उकसाने वाले पोस्ट और वीडियो भी साझा किए।

क्राइम ब्रांच ने फिलहाल ऐसी 35 फर्जी आईडी की पहचान कर ली है, जिन पर कार्रवाई जारी है। साथ ही साइबर टीम इन पोस्ट और अकाउंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

दुर्लभ कश्यप जैसा था नेटवर्क

सलमान लाला ने उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप की तरह अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया था। उसके परिचित युवक-युवतियां इंस्टाग्राम पर करीब दो दर्जन फर्जी अकाउंट्स चला रहे थे। इन अकाउंट्स पर सलमान को गैंगस्टर की छवि देकर उसके कई वीडियो पुलिस कस्टडी से जुड़े हुए अपलोड किए जाते थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो साल पहले कार्रवाई करते हुए सलमान के साथियों को गिरफ्तार किया था और कई फर्जी आईडी हटवाई थीं।

जल्द दर्ज होगी एफआईआर

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में कुछ सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इन अकाउंट्स पर इंदौर बंद कराने और धर्म-संप्रदाय को लेकर गलत माहौल बनाने जैसी गतिविधियों का उल्लेख पाया गया है।

हालांकि टीम ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से आपत्तिजनक सामग्री हटवाई है, लेकिन सभी अकाउंट्स की पहचान करने में अभी समय लगेगा। जिनकी पहचान होगी, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें सलमान लाला को हीरो बताने वाले पोस्ट करने वाली युवतियों और अन्य यूज़र्स पर भी एक्शन तय माना जा रहा है।