Indore : क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी, जप्त किए 23 फायर आर्म्स

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore) : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध ) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा ) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Indore : क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी, जप्त किए 23 फायर आर्म्स

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना सिकलीगर व अन्य व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले है ।Indore : क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी, जप्त किए 23 फायर आर्म्स

Read More : Delhi : कोरियर कर्मचारी की आँखों में झोंकी मिर्च, लूटी 2 करोड़ की ज्वेलरी

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा जिन्होनें अपने नाम आरोपी (1).सिकलीगर हरपाल सिंह चावला पिता महेंद्र सिंह निवासी 126/5 ग्राम बारिया तह. गंधवानी, जिला धार, (2). इम्म्मू उर्फ इमरान उर्फ काला पिता जफर निवासी पथरमुल्ला इंदौर, (3).जफर पिता शकील खान निवासी बलाई मोहल्ला, जूनी इंदौर, (4). सिमरन पिता कैलाश पंवार निवासी ऋषि पैलेस इंदौर को पकड़ा।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 19 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल एवं देसी कट्टे) एवं 08 कारतूस जप्त किया

आरोपियों से पूछताछ करते आरोपी गैंग के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया,साथ ही अराधिक रिकॉर्ड चेक करते आदतन सिकलीगर आरोपी हरपाल के विरुद्ध आर्म्स तस्करी के 02 अपराध एवं आरोपी इमरान के विरुद्ध हत्या का प्रयास ,लूट, बलवा, जुआ, आर्म्स जैसे गंभीर अपराध एवं आरोपी जफर के विरुद्ध 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध होना पाए। उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More : Ganesh Chaturthi 2022: बाप्पा पर भी चढ़ा RRR का क्रेज, राम चरण के फिल्मी अवतार में नजर आए गजानन

इसी प्रकार क्राइम ब्रांच टीम की मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति आर्म्स तस्करी के लिए नवलखा मजदूर चौक के पास खड़ा है, जिस पर क्राइम ब्रांच एवं थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताए स्थान से व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम आरोपी (1).चंदन पिता शंकरलाल निवासी जयप्रकाश वार्ड, पिपरिया,होशंगाबाद को पकड़ा व आदतन आरोपी के कब्जे से कुल 04 अवैध फायर आर्म्स (32 बोर देसी कट्टे) एवं 02 जिंदा कारतूस जप्त किए।

पूछताछ करते आरोपी के द्वारा प्रदेश के कई जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पहले भी आर्म्स तस्करी एवं अन्य कई अपराध पहले से पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते थाना संयोगितागंज में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों से कुल 23 अवैध फायर आर्म्स (कट्टे व पिस्टल) एवं 10 कारतूस के जप्त किए गए हैं।