Indore: क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, सुलझाए ठगी के मामले

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 21, 2022

Indore: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदिका हेमा निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदिका को ठग द्वारा 25 लाख की लॉटरी लगी है के नाम से कॉल कर ठग द्वारा आवेदिका के क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर आवेदिका के साथ 01 लाख रुपए की ठगी की गई थी एवं ठग द्वारा ठगी गई राशि को फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के उपयोग किया गया था ।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उप.निरीक्षक कमल माहेश्वरी व आरक्षक शिवम बघेल के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर RBL बैंक व Flipkart से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 01 लाख रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिए गए झूठे प्रलोभन में न आए और आपसे कॉल या मैसेज के माध्यम से आपकी बैंक संबंधि जानकारी व OTP मांगने पर कभी किसी से शेयर ना करे। अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।